Friday, 17 March 2017

शहीद

जब जब भारत के इतिहास के पन्ने पलटे जायेंगे,
भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के नाम भी लिए जायेंगे !
ये वो हैं जिन्होंने अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजा दी थी,
भारत माँ के लिये अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी !!
माह सितंबर पंजाब में एक वीर ने जन्म लिया था,
अंग्रेजों के अत्याचारों का बोझ उसने कम किया था !
अंग्रेजों के साथ इन्होंने खून की होली खेली थी,
भारत माता की जय हो ये ही उनकी तब बोली थी !!
सुखदेव,आजाद,राजगुरु का भी इनको साथ मिला,
इनके प्रयासों से ही भारत में एक नया कमल खिला !
ऐसे वीरों की मैं अब चलो फिर से कहानी सुनाता हूँ ,
बुझी हुई देशभक्ति की फिर मैं से लौ जलाता हूँ !!
शहीद दिवस पे चलो मिलके आज हम उन्हें याद करें,
जो पाके हमने खो दिया चलो अब उनका ध्यान करें !
ऐसे वीरों को मैं हरदम शत शत नमन करता हूँ ,
क्या है अब मेरे दिल में मैं उसको अब लिखता हूँ !!
जब भी जनम मिले मुझे भारत वतन मिले,
हो फूल भांति भांति को ऐसा चमन मिले !
इस मातृभूमि पर मेरा तन मन निसार हो,
मरने के बाद मुझको तिरंगा कफन मिले !! 

Thursday, 9 March 2017

हर तरफ काँटों का जाल बिखरा है ,
उसे बचना हो तो कह दो साथ में रहे !
सज धज के आयी है आज महबूबा मेरी,
चाँद को कह दो अपनी औकात में रहे !!